राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता ए संजीत की हत्या के मामले में केरल पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार (22 नवंबर 2021) को पलक्कड़ जिले के मंबरम से पकड़ा गया। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया है।
जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने पलक्कड़ में मीडियाकर्मियों को बताया कि पीएफआई का गिरफ्तार सदस्य सीधे तौर पर हत्या में शामिल था। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है, क्योंकि अभी जाँच के एक हिस्से के रूप में शिनाख्त परेड किया जाना बाकी है। अन्य दोषियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Kerala: One PFI worker arrested y’day in connection with murder of an RSS worker in Palakkad, on Nov 15.
— ANI (@ANI) November 23, 2021
District Police Chief R Vishwanadh says, “Can’t reveal details about him, it’ll affect successful trial. Further investigation being done. More arrests to be done in 2 days” pic.twitter.com/Xlx96MzRcM
इससे पहले, दिवंगत संजीत की पत्नी ने कहा था कि वह उन लोगों की पहचान कर सकती है, जिन्होंने 15 नवंबर को उसी के सामने उसके 27 वर्षीय पति की हत्या कर दी थी। कथित तौर पर, पुलिस ने सोमवार को जाँच के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया था।
आरएसएस और बीजेपी ने आरोप लगाया था कि संजीत की दिनदहाड़े हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्यों का हाथ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इस मामले को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने उनसे संजीत की हत्या की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) से कराने की माँग की थी।
अमित शाह को लिखे पत्र में सुरेंद्रन ने कहा था कि राज्य में 50 आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं को इस्लामवादियों ने मार डाला है, जिनमें से दस पिछले पाँच वर्षों में मारे गए हैं। वहीं, एसडीपीआई ने सभी आरोपों को गलत बताया था।
केरल में आरएसएस कार्यकर्ता संजीत की हत्या
केरल के पलक्कड़ में 15 नवंबर 2021 को आरएसएस कार्यकर्ता ए संजीत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या का इल्जाम एसडीपीआई के बदमाशों पर लगा था। खबरों के मुताबिक, संजीत पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी गुंडों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। संजीत की पत्नी ने रिपब्लिक वर्ल्ड से बातचीत में कहा था कि उनके पति को उनकी आँखों के सामने जानबूझकर मारा गया था। वो लोग चाहते थे वे इस हत्या को देखें। उन्होंने कहा था, “उन लोगों ने मुझे पकड़ा और पीछे ले गए। इसके बाद मेरे सामने उन्होंने उन पर तलवार से वार किया। उस समय बहुत सारे लोग वहाँ थे। कई कार, कई स्कूटर और स्कूल बस भी वहाँ थी। उन पाँचों का मुँह भी नहीं ढका था।”