Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजहाई कोर्ट में इंदिरा जयसिंह दे रहीं थी दलील, अधनंगा बैठा था शख्स; आखिर...

हाई कोर्ट में इंदिरा जयसिंह दे रहीं थी दलील, अधनंगा बैठा था शख्स; आखिर में पूछना ही पड़ा- माई लॉर्ड क्या चल रहा है?

''मैं इसकी पुष्टि करती हूँ। मेरी आपत्ति के बावजूद एक अर्ध नग्न आदमी पूरे 20 मिनट तक स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था। मैं कोर्ट की अवमानना और इस तरह का व्यवहार करने वाले के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अदालत की अवमानना ​​की शिकायत रही हूँ।"

कर्नाटक हाई कोर्ट में मंगलवार (30 नवंबर 2021) को वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक अर्ध-नग्न व्यक्ति शामिल हुआ, उस दौरान महिला वकील इंदिरा जयसिंह इस मामले पर बहस कर रही थीं। उस आदमी को नोटिस जारी किया गया है।

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने श्रीधर भट्ट नाम के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं इसकी पुष्टि करती हूँ। मेरी आपत्ति के बावजूद एक अर्ध नग्न आदमी पूरे 20 मिनट तक स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था। मैं कोर्ट की अवमानना और इस तरह का व्यवहार करने वाले के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अदालत की अवमानना ​​की शिकायत रही हूँ। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऐसा करना बेहद परेशान करने वाला है।”

लाइव लॉ के मुताबिक, महिला वकील ने कोर्ट को बताया, “एक व्यक्ति बिना बनियान के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई में शामिल हुआ। वह इस कोर्ट रूम में दिखाई दे रहा है। कृपया इस पर न्यायिक संज्ञान लें। कोर्ट में कुछ मर्यादा बरतें। मिलोर्ड, मैं एक महिला वकील हूँ।” उन्होंने अदालत से आगे कहा, “एक महिला के लिए अदालत में एक आदमी को बिना कपड़ों के देखना बहुत ही अपमानजनक है। कोर्ट की सुनवाई दौरान एक आदमी बिना कपड़ों के शामिल होता है, जब एक महिला अदालत में बहस कर रही है? क्या हो रहा है? माई लॉर्ड”। वकील सेक्स सीडी कांड में पीड़िता की ओर से पेश हुई थी।

ऑनलाइन प्रोसीडिंग्स के दौरान ये पहला मामला नहीं है, जब किसी वकील ने डेकोरम का मजाक बनाया हो। इससे पहले जून 2021 में वर्चुअल कोर्ट की प्रोसीडिंग के दौरान वरिष्ठ वकील व कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी कैमरे पर बिना पैंट के पकड़े गए थे। सिंघवी अलग-अलग स्क्रीन का इस्तेमाल करके कई कोर्ट प्रोसीडिंग्स अटेंड कर रहे थे। ऐसे में उनकी एक स्क्रीन जो कलकत्ता हाई कोर्ट से कनेक्ट हो रखी थी, अचानक जमीन पर गिर गई। सिंघवी जो पहले सभी लोगों को एकदम सुर्ख सफेद रंग की शर्ट में दिख रहे थे। इस स्क्रीन के गिरने के बाद पता चला कि उन्होंने ऊपर बस शर्ट पहनी हुई थी जबकि नीचे वह बिना पैंट के सिर्फ रेड शॉर्ट्स में थे। स्क्रीन के गिरने से सिंघवी का ये रूप प्रोसीडिंग अटेंड कर रहे हर व्यक्ति ने देखा।

बता दें कि पिछले साल राजीव धवन राजस्थान हाईकोर्ट की ऑनलाइन हियरिंग में हुक्का पीते दिखे थे। इसी तरह हाल में जूही चावला ने जब कोर्ट की कार्यवाही का लिंक ऑनलाइन शेयर कर दिया था तो उनके फैन्स ने ऑनलाइन जुड़कर गाना गुनगुना दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -