Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजMP के थाने से 'पत्रकार' सहित 8 लोगों की अर्धनग्न तस्वीर वायरल: शिवराज सरकार...

MP के थाने से ‘पत्रकार’ सहित 8 लोगों की अर्धनग्न तस्वीर वायरल: शिवराज सरकार ने दिए जाँच के आदेश, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। इसके बाद धारा 151 में टाउन इंस्पेक्टर मनोज सोनी और SHO अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर के लाइन अटैच कर दिया गया।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस स्टेशन के अंदर कुछ लोगों की अर्धनग्न हालत में फोटो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस तस्वीर में एक पत्रकार भी हैं। इस घटना को ले कर पत्रकार समूहों द्वारा काफी नाराजगी जताई जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में जाँच रिपोर्ट तलब की है। अब तक इस केस में 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना 2 अप्रैल, 2022 (शनिवार) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने 16 मार्च 2022 को सीधी जिले की कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया। इस केस में उन्होंने अनुराग मिश्रा नाम के एक फेसबुक एकाउंट पर अपने और अपने बेटे के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले की IP एड्रेस निकाल कर जाँच की। पुलिस के मुताबिक इस जाँच में एक थिएटर कलाकार नीरज कुंदर का नाम सामने आया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक इस गिरफ्तारी के बाद लगभग 40 लोगों का समूह थाने के बाहर नारेबाजी करने लगा। इसमें एक यूट्यूबर पत्रकार कनिष्क तिवारी भी शामिल थे। पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों को धारा 151 में हिरासत में ले लिया। बाद में इनमें से 8 लोगों की अर्धनग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस केस में कपड़े उतारने की घटना पर जाँच के आदेश दिए थे। जबकि पत्रकार कनिष्क तिवारी का कहना है कि वो नीरज कुंदर के पिता के बुलावे पर थाने में मामले को समझने गए थे। जहाँ उन्हें पुलिस ने पकड़ कर लॉकअप में डाल दिया और उनके साथ अभद्रता की गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। इसके बाद धारा 151 में टाउन इंस्पेक्टर मनोज सोनी और SHO अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर के लाइन अटैच कर दिया गया। दोनों के खिलाफ जाँच भी करवाई जा रही है। SP के मुताबिक दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही थानेदार का कहना है कि उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों के कपड़े सुरक्षा के दृष्टिकोण से उतरवाए जिस से कोई हवालात में फाँसी आदि न लगा ले।

कई लोगों को परेशान कर चुका है नीरज कुंदेर

दैनिक भास्कर के मुताबिक नीरज कुंदेर लगभग 100 से ज्यादा लोगों को परेशान कर चुका है। वह पकड़ा नहीं जा रहा था। उनकी गिरफ्तारी की खबर पा कर थाने के आगे कई लोग विरोध में जमा हो गए थे। उसके थाने से निकाले जाते ही उसके खिलाफ ‘चोर है’ जैसे नारे लग रहे थे। नीरज को तहसील स्तर पर जमानत नहीं मिल पाई। और उसे जेल भेज दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान नवनीत राणा पर हमला, बोलीं BJP नेत्री- अल्लाहू अकबर के नारे लगा किए गंदे इशारे: आमिर ने दी...

पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता नवनीत राणा की रैली में उन पर हमला कर दिया गया। उन्हें गंदे इशारे किए गए और 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए गए।

सरगना मुस्लिम डॉक्टर, मंसूबा भारत में इस्लामी हुकूमत लाने का… दिल्ली पुलिस का कोर्ट में खुलासा- मोदी सरकार की योजना से मिले पैसों का...

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के माध्यम से जिहाद के लिए धन इकट्ठा करने की योजना पर ये ग्रुप काम कर रहा था

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -