Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजतिहाड़ जेल में डर लग रहा है, आम कैदियों से अलग शिफ्ट किया जाए:...

तिहाड़ जेल में डर लग रहा है, आम कैदियों से अलग शिफ्ट किया जाए: दिल्ली दंगों मे गोलीबारी करने वाले शाहरुख की अर्जी

दिल्ली दंगों के आरोपित शाहरुख पठान ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी लगा कर अपनी जान को खतरा बताया है और साथ ही कहा है कि उसे आम कैदियों से अलग कहीं और शिफ्ट किया जाए। दिल्ली दंगों के दौरान खुलेआम बंदूक लहराने वाला शाहरुख पठान फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ की हाई रिस्क जेल नंबर 4 में कैद है।

दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों में गोलीबारी करने वाले और पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान को जेल में डर लग रहा है, ऐसा उसने कोर्ट को दी गई अर्जी में बताया है। उसने कड़कड़डुमा कोर्ट में अर्जी देकर दरख्वास्त की है कि उसे आम कैदियों के साथ न रखा जाए, क्योंकि ऐसी स्थिति में उसके साथ कुछ अप्रिय घटना हो सकती है। इसीलिए उसे आम कैदियों से दूर कहीं और शिफ्ट किया जाए।

दिल्ली दंगों के आरोपित शाहरुख पठान ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी लगा कर अपनी जान को खतरा बताया है और साथ ही कहा है कि उसे आम कैदियों से अलग कहीं और शिफ्ट किया जाए। दिल्ली दंगों के दौरान खुलेआम बंदूक लहराने वाला शाहरुख पठान फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ की हाई रिस्क जेल नंबर 4 में कैद है। सोमवार (जुलाई 27, 2020) को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है।

याचिका में शाहरुख पठान की तरफ से कहा गया है कि जेल अधिकारियों द्वारा उसे मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया है कि उसे ‘ज्यादा जोखिम नहीं वाले’ कैदियों के जेल से दूसरे सामान्य कैदियों के साथ स्थानांतरित कर दिया जाएगा। दिल्ली दंगों के आरोपित शासहरुख ने शनिवार को ये याचिका दायर की। वकील असगर खान, अब्दुल ताहिर खान और तारिक नासिर ने शाहरुख की तरफ से कोर्ट में ये अर्जी डाली।

शाहरुख ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने वकील से गुरुवार को ही इस आशंका को व्यक्त किया था, ऐसा याचिका में दावा किया गया है। हाल ही में शाहरुख ने जमानत याचिका भी डाली थी, जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। बता दें कि दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों में उसकी तस्वीर खासी वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी थी।

शाहरुख पठान ने इस अर्जी में अपने पिता के ऑपरेशन का हवाला देकर जमानत माँगी थी। उसने कहा था कि उसका कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। चार्जशीट दायर हो चुकी है। माता-पिता (अम्मी-अब्बू) की सेहत खराब है, उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इससे पहले शाहरुख पठान ने कोरोना का हवाला देकर जमानत माँगी थी। लेकिन उसकी जमानत अर्जी को कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 

दिल्ली दंगों के दौरान हुई हिंसा में शाहरुख ने जाफराबाद इलाके में 8 राउंड फायरिंग की थी। उसके पास से एक पिस्तौल तथा दो कारतूस जब्त किए गए थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में शाहरुख के घर से पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए थे। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -