बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) द्वारा जान को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर विवादों में हैं। कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोग उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शिवमोग्गा जिले का यह वीडियो 17 मार्च, 2023 का बताया जा रहा है। यहाँ जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने मुस्लिम प्रदर्शन करते और एक शख्स अजान पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है।
#Azaan at DCoffice #Shivamogga during a demonstration against @ikseshwarappa. Preventive case registered, @Shivamogga_SP informed. @hd_kumaraswamy reacted and condemned it. I agree with his statement.@JanataDal_S @BJP4Karnataka @JnanendraAraga @blsanthosh pic.twitter.com/Cc3kuDaV2F
— Udaya Sagar (@UdayaKumarSagar) March 19, 2023
आरोपित की पहचान मौसीन अहमद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने जिला कलेक्टर कार्यालय की बिल्डिंग के सामने जुमे की नमाज भी अदा की थी। अन्य प्रदर्शनकारियों ने मौसीन अहमद का समर्थन किया और विधानसभा के सामने भी अजान पढ़ने की धमकी दी। डीसी कार्यालय के बाहर खड़े एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “अगर वह (ईश्वरप्पा) हमारे अम्मी-अब्बू के खिलाफ बोलते, तो हम उन्हें छोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने हमारे अल्लाह और अजान के बारे में टिप्पणी की। अगर जरूरत पड़ी तो हम विधानसभा के सामने भी अजान पढ़ेंगे। हम कायर नहीं हैं। सभी मुस्लिम समुदाय को एकजुट हो जाना चाहिए।”
ಶಿವಮೊಗ್ಗ DC OFFICE ನಲ್ಲಿ ಆಜಾನ್ ಕೂಗಿದ ಮೂಲಭೂತವಾದಿಗಳನ್ನು ಕೂಡಲೇ ಬಂಧಿಸಿ (#Azaan infront of DC office in #Shivamogga. During protest against #BJP min Eshwarappa’s comments on azaan. #Muslim group held a demonstration condemning his statement) @JnanendraAraga #bjymshivamogga pic.twitter.com/VtkVfWTMHq
— Hari Krishna M B (@hari_mattur) March 19, 2023
कुछ देर बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहाँ से हटाया। शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जी.के. मिथुन कुमार ने बताया कि अजान पढ़ने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे इस संबंध में पूछताछ भी की गई है। एसपी ने कहा कि हालाँकि, उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। केवल आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है। वहीं, विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ जारी है। अगर पुलिस को उनके बारे में कुछ भी संदिग्ध लगता है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी नेता ईश्वरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा, “ये संवेदनशील मामले हैं। ऐसी घटनाओं के होने का कारण बीजेपी है। ईश्वरप्पा हों या कोई अन्य भाजपा नेता, उसे अपनी हद में रहना चाहिए। हमारा देश शांतिपूर्ण होना चाहिए। हमारे सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
बता दें कि मंगलुरु में 13 मार्च 2023 को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने पूछा था कि क्या अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर ही अल्लाह नमाज सुनेगा? उन्होंने कहा था, “मंदिरों में भजन होता है। हम भी धार्मिक हैं, लेकिन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यदि आपको लाउडस्पीकर से नमाज अदा करना है तो इसका मतलब है कि अल्लाह बहरा है।”