Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजठेले पर बेचना पड़ा समोसा-चाट तो सुहैल और शोएब ने दरगाह के पास ऑफिस...

ठेले पर बेचना पड़ा समोसा-चाट तो सुहैल और शोएब ने दरगाह के पास ऑफिस वाले बाबू को मारी गोली

सुहैल और उसका साथी मिर्जा केआर पुरम में दरगाह के पास समोसे-चाट-चाय की दुकान चलाते थे। दोनों से वह दुकान खाली करवा दी गई और सुहैल को फुटपाथ पर ठेला में चाट-समोसे बेचने पड़े। बदला लेने के लिए...

बेंगलुरु में केआर पुरम पुलिस ने शनिवार (अगस्त 22, 2020) रात एक उद्योगपति पर गोली चलाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मोहम्मद सुहैल पाशा (23) और शोएब (19) के रूप में हुई। इन पर आरोप है कि इन्होंने बाबू नाम के व्यक्ति पर देशी कट्टे से गोली दागी और धारधार हथियार से उन पर हमला बोला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही इनके पास से एक कार भी मिली है। दोनों केआर पुरम के रहने वाले हैं। उद्योगपति से विवाद के बाद इन्होंने उस पर हमला बोला था।

पुलिस ने बताया कि सुहैल और उसका साथी मिर्जा केआर पुरम में दरगाह के पास अरुधंती कॉलनी में समोसे चाट चाय की दुकान चलाते थे। वहीं बाबू का पास में ऑफिस था। एक दिन इन दोनों ने बहुत देर तक अपनी दुकान खोले रखी और ग्राहकों के वाहनों के कारण बाबू के दफ्तर का रास्ता ब्लाक हो गया। जिससे उसे गुस्सा आया और उसकी मिर्जा से बहस हो गई। इस बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को झगड़ा न करने की सलाह दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

बाबू ने इस बहस के बाद बिल्डिंग के मालिक को शिकायत की, जिसकी वजह से मिर्जा के व्यवसाय पर फर्क पड़ा। दोनों से वह दुकान खाली करवा दी गई और सुहैल को फुटपाथ पर ठेला में चाट समोसे बेचने पड़े। बाबू ने यह देखकर उनका मजाक भी उड़ाया। इसके कारण फिर दोनों पक्षों में जोरदार झगड़ा हुए।

अब सोहेल ने मिर्जा के साथ मिलकर बदला लेने का प्लान बनाया। सुहैल ने अपने साथी शोएब के साथ पूरे प्लान तैयार किया और मौका देखते ही शनिवार रात बाबू पर हमला बोल दिया। घटना में बाबू का बायां हाथ जख्मी हो गया। बाद में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

दोनों की गिरफ्तारी चामराजनगर जिले के कोल्लेगल के पास एक गाँव से हुई। पुलिस अब पूरे मामले में मिर्जा की खोजबीन करने में लगी हुई है। इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस हमले में कोई और भी शामिल था और साथ ही ये जानने की कोशिश हो रही है कि आरोपितों ने बंदूक का इंतजाम कहाँ से किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -