उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला अतीक अहमद के शूटर गुलाम की प्रेमिका बताई जा रही है। आरोप है कि हत्या के बाद भी महिला गुलाम और गुड्डू मुस्लिम के सम्पर्क में बनी थी। शूटआउट के दौरान यह संदिग्ध महिला वीडियो भी बनाती दिखी। वहीं स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने नैनी जेल में छापा मारा है जहाँ अतीक का बेटा अली बंद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिरासत में ली गई महिला काफी लम्बे समय से गुलाम मोहम्मद के सम्पर्क में थी। उसका शूटर गुलाम के घर आना-जाना भी लगा रहता था। जब अतीक अहमद के शूटर उमेश पाल और उनके गनर पर गोलियाँ बरसा रहे थे तब वह महिला बीच सड़क पर खड़ी हो कर वीडियो बना रही थी। CCTV फुटेज में भी वह महिला दिखाई दी है। गुलाम मोहम्मद की CDR लोकेशन से महिला का नंबर STF को मिला। उसे प्रयागराज के नैनी इलाके से हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में ली गई उस महिला से पुलिस की पूछताछ चल रही है। अभी तक उसकी पहचान सार्वजानिक नहीं की गई है। बताया यह भी जा रहा है कि फरारी के दौरान भी गुड्डू मुस्लिम ने उससे बात की थी। शूटरों से अंतिम बार उसकी बात 16 मार्च को हुई है। स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने नैनी जेल में भी छापा मारा है। यहाँ अतीक का बेटा अली बंद है। बुधवार (15 मार्च 2023 ) को इस जेल में एक संदिग्ध को घी के डिब्बे में जेल में मोबाइल पहुँचाते पकड़ा गया है। पुलिस को शक है कि वह मोबाइल अतीक के बेटे अली तक भेजा जा रहा था।
एक अन्य दावे के मुताबिक पुलिस को अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता के फोन की लोकेशन मिली है। यह लोकेशन शाइस्ता से जुड़े 3 संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद मिली है। हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों से शाइस्ता और अन्य शूटरों के बारे में पूछताछ चल रही है।
एक अन्य मामले में शुक्रवार (17 मार्च 2023) को सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की गुजरात से उत्तर प्रदेश न भेजे जाने की याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते के लिए टाल दी है। अपनी याचिका में अतीक ने सुरक्षा का हवाला दिया था। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की एक अदालत ने अतीक के भाई अशरफ उर्फ़ खालिद अजीम की जेल से पूछताछ के लिए न निकाले जाने की याचिका पर सुनवाई 20 मार्च तक के लिए टाल दी है।