Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजअलीगढ़: लॉकडाउन का पालन कराने पहुँची पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने फेंके ईंट-पत्थर

अलीगढ़: लॉकडाउन का पालन कराने पहुँची पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने फेंके ईंट-पत्थर

इससे पहले दो अप्रैल को अलीगढ़ के रघुवीरपुरी इलाके की एक मस्जिद में लॉकडाउन के बीच सामूहिक नमाज की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। छतों से की गई पत्थरबाजी में पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा था।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर पुलिस पर हमला किया गया है। हमला तब हुआ जब पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने सब्जी मंडी भुजपुरा पहुॅंची थी।

यह इलाका मुस्लिम बहुल है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सब्जी मंडी के दुकानदारों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक भुजपुरा क्षेत्र में मौजूद सब्जी मंडी में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान समय अवधि पूरी होने पर पुलिस की एक छोटी टीम दुकानें बंद कराने पहुँची थी। इसी बीच अचानक से दुकानदारों ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ सीओ प्रथम तत्काल मौके पर पहुँचे। इसके बाद हालात पर काबू पाया गया। सीओ प्रथम विशाल पाण्डेय ने बताया कि अवधि पूर्ण होने के बाद सब्जी विक्रेता अपने घरों को जा रहे थे। इसी दौरान विक्रेताओं में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

जब लेपर्ड कर्मियों ने सब्जी विक्रेताओं के झगड़े में हस्तक्षेप किया तो मौके का फायदा उठाकर भीड़ ने हमला कर दिया। हालाँकि अब पुलिस आरोपितों की पहचान के साथ मामले की जाँच में जुट गई है। सीओ के मुताबिक जल्द ही सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

इससे पहले दो अप्रैल को अलीगढ़ के रघुवीरपुरी पुलिस चौकी इलाके की एक मस्जिद में लॉकडाउन के बीच सामूहिक नमाज की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। छतों से की गई पत्थरबाजी में पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा था। बाद में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

दरअसल तीन दिन पहले पूरे अलीगढ़ जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, लेकिन सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव घोषित हुए उस्मानपाड़ा के 55 वर्षीय मरीज ने अचानक से दम तोड़ दिया। वहीं, मंगलवार को उसकी बेटी और बहनोई को रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में एक बार फिर से सख्ती बढ़ा दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

15 साल की दलित नौकरानी की हत्या में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद निशाद और उसकी बीवी, लेकिन मीडिया ने ‘दीवाली’ को घसीटा: हिंदुओं से ये...

जिस दलित नौकरानी की हत्या में पुलिस ने मुस्लिम दंपती को गिरफ्तार किया है, मीडिया ने उसकी खबर को भी 'दीपावली' से जोड़ दिया।

भारत-बांग्लादेश-म्यांमार को काटकर ईसाई मुल्क बनाने की रची जा रही साजिश? जिस अमेरिकी खतरे से शेख हसीना ने किया था आगाह, वह मिजोरम CM...

मिजोरम CM लालदुहोमा ने कहा, "हमें गलत बाँटा गया है और तीन अलग-अलग देशों में तीन अलग सरकारों के अधीन रहने के लिए मजबूर किया गया है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -