Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजसाहिबगंज में मूर्ति विसर्जन के वक्त छतों से पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी घायल: रिपोर्ट का दावा-...

साहिबगंज में मूर्ति विसर्जन के वक्त छतों से पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी घायल: रिपोर्ट का दावा- बाइक भी फूँकी गई

रसुलपुर दहला की मूर्ति जब अलग-अलग मोहल्लों में घुमाकर कृष्णानगर से गुजरी। लेकिन जब जुलूस रेलवे लाइन की ओर पहुँचा तो वहाँ कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

झारखंड के साहिबगंज में शनिवार (1 अप्रैल 2023) की शाम मूर्ति विसर्जन के जुलूस पर पथराव की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जुलूस में शामिल लोगों के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उपद्रव के दौरान एक बाइक में भी आग लगा दी गई।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के वक्त घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी ( उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ राहुल आनंद आदि) मौजूद थे। हालाँकि, पत्थरबाज फिर भी पत्थर बरसाते रहे। रिपोर्ट में दिए गए पुलिस के बयान के मुताबिक स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। इलाके में पुलिस बल मौजूद है।

खबर की मानें तो चैत्र माह में जिला मुख्यालय में चार जगहों पर दुर्गा पूजा होती है। इन्हीं मूर्तियों के विसर्जन का शनिवार को काम चल रहा था। रसुलपुर दहला की मूर्ति अलग-अलग मोहल्लों में घुमाकर कृष्णानगर से गुजरी थी। लेकिन जब जुलूस रेलवे लाइन की ओर पहुँचा तो वहाँ कुछ लोगों ने छतों से पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो पत्‍थरबाजी में सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को भी चोट लगी है जिनकी फोटो दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की है।

बता दें कि साहिबगंज में हिंसा और पत्थरबाजी की बात, खबर लिखने तक केवल दैनिक जागरण में प्रकाशित हुई थी। ये खबर उसी खबर पर आधारित है। एक अन्य लोकल रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -