राजस्थान के जयपुर में ‘श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आज (7 दिसंबर 2023) उनका अंतिम संस्कार होना तय हुआ है। गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने 28 घंटे बाद FIR लिखी। मृतक की पत्नी शीला शेखावत ने यह प्राथमिकी दर्ज करवाई। FIR में शीला शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के डीजीपी का का नाम लिया।
उन्होंने शिकायत में कहा कि इन लोगों को हर जगह से सूचना आ रही थी कि गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची जा रही है। लेकिन फिर भी इन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। शीला शेखावत ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों से माँग की कि जब तक आरोपितों का एनकाउंटर नहीं हो जाता तब तक धरने से हिलें नहीं। आश्वासन देकर भगाने का प्रयास हो रहा है।
उन्होंने अपने पति की हत्या पर कहा- “दगा करके शेर (सुखदेव) को गीदड़ो ने मारा है। इसलिए जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं यहाँ से हिलना नहीं है। अगर, आंदोलन उग्र करना पड़ा तो वह भी करेंगे।”
#WATCH | Jaipur: Wife of the national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, Sukhdev Singh Gogamedi, Sheela Shekhawat said, "…Rajasthan bandh has to be observed tomorrow also. I call upon the Rajputs of the entire country to come here in maximum numbers because today Sukhdev… pic.twitter.com/cLNme0GsXx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2023
अशोक गहलोत को मिले थे हत्या की साजिश के इनपुट
FIR में सुखदेव सिंह की पत्नी ने बताया कि उनके पति की जान को पिछले दो सालों से लगातार जान का खतरा था। इसे लेकर सुखदेव ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारियों को 24 फरवरी 2023 और 25 मार्च 2023 को पत्र भी लिखा था।
एटीएस जयपुर ने भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) राजस्थान को बताया था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने का षडयंत्र रचा जा रहा है। ऐसे ही पंजाब पुलिस ने भी 14 फरवरी 2023 को डीजीपी राजस्थान को इस संबंध में पत्र लिखकर ‘साजिश’की सूचना दी थी। लेकिन, इन सब इनपुट्स के बाद भी सुखदेव सिंह को सुरक्षा नहीं दी गई। शीला शेखावत ने इस मामले में आरोपितों के एनकाउंटर की माँग की है।
गैंगस्टर ने लिया गहलोत के बेटे का नाम
वहीं इस बीच हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा का कथितौर पर नया पोस्ट आया है। इसमें उसने हत्या की वजह बताते हुए कहा है कि उनका डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े किसी मामले में गोगामेड़ी के साथ विवाद हुआ था। जिसमें उन लोगों को पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव ने शामिल कराया था। इस पोस्ट में आरोप है कि गहलोत का बेटा उन लोगों से वसूली का हिस्सा लेता था जिसके उनके पास सबूत भी हैं।
5 दिन से कर रहे शूटर सुखदेव सिंह की रेकी
बता दें कि हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपित 5 दिन से करणी सेना अध्यक्ष की रेकी कर रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया। गोली चलाने वाले दो आरोपितों में से एक का नाम रोहित राठौड़ है तो दूसरे का नाम नितिन फौजी है।
लग्जरी गाड़ियों का शौक रखने वाले रोहित राठौड़ के ऊपर नाबालिग से रेप का केस भी दर्ज है जिसके कारण वह 5 साल जेल में था। जमानत मिलने के बाद वह आर्म्स एक्ट में अरेस्ट हुआ। इसके अलावा उसपर मारपीट के भी केस थे। इसी तरह दूसरा शूटर नितिन फौजी था, जो भारतीय सेना में नौकरी करता था। वो इस हत्या को अंजाम देने के लिए छुट्टी लेकर आया था। इसके बाद 9 नवंबर को गायब हुआ और फिर सीधे 5 दिसंबर को करणी अध्यक्ष को गोली मारते दिखा।