सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जाँच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। उसका कनेक्शन सुशांत के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा से है। वहीं इस केस से जुड़े जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर ड्रग सप्लाई करने का आरोप है।
Narcotics Control Bureau (NCB) arrested one Abdul Basit Parihar from Bandra, Mumbai. He had connection with Samuel Miranda (Rhea Chakraborty’s associate). Miranda is accused of procuring drugs on instructions of Showik Chakraborty (Rhea Chakraborty’s brother): NCB pic.twitter.com/F1YEtw0NMd
— ANI (@ANI) September 2, 2020
सुशांत केस में रिया के ड्रग चैट वायरल होने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो इस मामले में जाँच कर रहा है। मिरांडा पर आरोप है कि वह रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के कहने पर ड्रग्स मुहैया कराते थे। इससे पहले रिपोर्ट थी कि एनसीबी ने जिस सस्पेक्ट ड्रग पेडलर को पकड़ा है, उसने शौविक का नाम भी लिया था। वहीं अब एनसीबी इस मामले में मिरांडा और शौविक से पूछताछ कर सकती है।
Narcotics Control Bureau (NCB) arrests a Zaid Vilatra from Mumbai in connection with the case: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/bvejivcAd3
— ANI (@ANI) September 2, 2020
वहीं गिरफ्तारी के बाद NCB को जैद और सैमुएल मिरांडा के बीच हुई चैट्स हाथ लगी हैं। इस चैट के जरिए जैद का अब्दुल बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा नाम के दो लोगों का कनेक्शन सामने आया है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपितों का शोविक चक्रवर्ती के साथ लिंक सामने आया है। वहीं शोविक के अब्दुल बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा से ड्रग्स से जुड़े चैट्स लीक होने की बात भी सामने आई है।
गौरतलब है कि सुशांत मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती के डिलीट किए हुए व्हाट्सएप चैट को बरामद किया था, जिसमें वे ड्रग्स को खरीदने के लिए अपने परिचितों से सलाह-मशविरा कर रही थी। कथित तौर पर रिया के मोबाइल फ़ोन से भेजे गए अनेको मैसेज के जरिए यह बात सामने आई थी कि रिया अपने परिचितों से एमडीएमए, मारिजुआना जैसे ड्रग्स और उसके इस्तेमाल के बारे में चर्चा कर रही थी। उन चैट में ड्रग डीलर गौरव का नाम भी सामने आया था।
चैट के जरिए अभिनेता के मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद ईडी ने एनसीबी को पत्र लिख इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद एनसीबी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज किया और जाँच शुरू की। बता दे ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच कर रही है।