कॉलेज की छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेज कर उनको प्रपोज करने वाले आरोपित प्रोफेसर अरशद फरीदी को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित प्रोफेसर बिजनौर के वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत था। अरशद को आज 15 दिसम्बर (बुधवार) को गिरफ्तार किया गया है। बिजनौर पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
.@bijnorpolice थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा कॉलेज की छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार। https://t.co/EbDKZE9vGp pic.twitter.com/9FNrcDgm47
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 15, 2021
बिजनौर पुलिस के एडिशनल SP ने इस घटनाक्रम पर बयान दिया है। मामले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर के वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। शिक्षक अरशद ने ना केवल छात्राओं को व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजकर चैटिंग की, बल्कि उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा।
.@bijnorpolice थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत वीरा इन्जीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक द्वारा छात्राओं को भेजे गये आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर की बाइट। https://t.co/nRYVM6oSVR pic.twitter.com/aJvEIK6yDR
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 15, 2021
बिजनौर पुलिस की प्रेसनोट के मुताबिक, ‘आरोपित प्रोफेसर अरशद की उम्र लगभग 41 वर्ष है। उसके अब्बा का नाम इफ्तेहार अहमद है। वह बिजनौर के ही मोहल्ला चाहशीरी बी – 21 में रहता है। आरोपित अरशद फरीदी के छात्राओं के भेजे आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट 13 दिसम्बर को वायरल हुए थे। इस मामले में शहर कोतवाली में अपराध संख्या – 848 / 21 के तहत FIR दर्ज की गई थी। अरशद पर IPC की धारा 294 के साथ 67 आईटी एक्ट में कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि आरोपित अरशद ने न केवल छात्राओं को व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजकर चैटिंग की थी, बल्कि उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था। मामला प्रकाश में आने के बाद छात्राओं ने अपने परिजनों, हिंदू संगठनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लव जिहाद के प्रयास का आरोप लगाते हुए एक घंटे तक कॉलेज के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। वहीं, कालेज प्रबंधन ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कॉलेज सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा का है।