केंद्र सरकार ने हैदराबाद में वैक्सीन-परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए PM CARES फंड से धनराशि आवंटित की है। प्रयोगशाला के अगस्त तक तैयार होने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS) जी किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी।
सिकंदराबाद से लोकसभा सदस्य रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, “हैदराबाद में वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना के लिए फंड को मँजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। हैदराबाद में फार्मा क्षेत्र के व्यापक विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इससे कोविड-19 के टीकों के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।”
I thank Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji for sanctioning funds for setting up of Vaccine Testing Lab at Hyderabad from #PMCares Fund.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) July 3, 2021
A big step forward towards comprehensive development of pharma sector in #Hyderabad, which will also boost production of #Covid-19 vaccines. pic.twitter.com/smUU6SEAJC
रेड्डी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश में वैक्सीन परीक्षण के सिर्फ दो ही प्रयोगशालाएँ हैं। एक, कसौली में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला और दूसरी, नोएडा में राष्ट्रीय जैविक संस्थान। उन्होंने बताया कि पीएम केयर्स फंड से जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत हैदराबाद के राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में वैक्सीन परीक्षण की तीसरी प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि फार्मा रिसर्च का केंद्र माने जाने वाले हैदराबाद के लिए यह वरदान होगा।
बता दें कि दो प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए 6 मार्च को पीएम केयर्स फंड से धनराशि जारी किया गया है। एक, नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस पुणे में और दूसरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी हैदराबाद में।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना सरकार ने भी केंद्र से हैदराबाद में वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने का अनुरोध किया था। उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने इस संबंध में तीन बार केंद्र से अनुरोध किया था। सबसे हालिया अनुरोध 20 जून को किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे एक पत्र में रामा राव ने कहा था कि हैदराबाद दुनिया की वैक्सीन राजधानी के रूप में उभरा है। राव ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि राज्य सरकार वैक्सीन केंद्र को फास्ट ट्रैक पर स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग देगी।”