Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाजहैदराबाद में स्थापित होगी तीसरी वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला, PM CARES से फंड

हैदराबाद में स्थापित होगी तीसरी वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला, PM CARES से फंड

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बताया कि हैदराबाद के राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में वैक्सीन परीक्षण की तीसरी प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।

केंद्र सरकार ने हैदराबाद में वैक्सीन-परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए PM CARES फंड से धनराशि आवंटित की है। प्रयोगशाला के अगस्त तक तैयार होने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS) जी किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी।

सिकंदराबाद से लोकसभा सदस्य रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, “हैदराबाद में वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना के लिए फंड को मँजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। हैदराबाद में फार्मा क्षेत्र के व्यापक विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इससे कोविड-19 के टीकों के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।”

रेड्डी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश में वैक्सीन परीक्षण के सिर्फ दो ही प्रयोगशालाएँ हैं। एक, कसौली में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला और दूसरी, नोएडा में राष्ट्रीय जैविक संस्थान। उन्होंने बताया कि पीएम केयर्स फंड से जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत हैदराबाद के राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में वैक्सीन परीक्षण की तीसरी प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि फार्मा रिसर्च का केंद्र माने जाने वाले हैदराबाद के लिए यह वरदान होगा।

बता दें कि दो प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए 6 मार्च को पीएम केयर्स फंड से धनराशि जारी किया गया है। एक, नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस पुणे में और दूसरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी हैदराबाद में।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना सरकार ने भी केंद्र से हैदराबाद में वैक्सीन परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने का अनुरोध किया था। उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने इस संबंध में तीन बार केंद्र से अनुरोध किया था। सबसे हालिया अनुरोध 20 जून को किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे एक पत्र में रामा राव ने कहा था कि हैदराबाद दुनिया की वैक्सीन राजधानी के रूप में उभरा है। राव ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि राज्य सरकार वैक्सीन केंद्र को फास्ट ट्रैक पर स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग देगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिखने लगा जनसांख्यिकी बदलाव और बांग्लादेशी घुसपैठ का असर… झारखंड में AIMIM लड़ेगी 35 सीटों पर विधानसभा चुनाव, समझें क्या होंगे इसके परिणाम

झारखंड में मुस्लिम बहुल बूथों की संख्या में 100 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, जिससे राजनीतिक ध्रुवीकरण और बढ़ने की संभावना है।

जब माँ दुर्गा ने किया चंड-मुंड का संहार, जब भगवान राम ने की रावण वध के लिए आराधना… जानें क्यों होती है नवरात्रि में...

नवरात्रि में संधि काल में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों में से एक माता चामुण्डा की विशेष पूजा एवं अनुष्ठान किया जाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -