पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर हावड़ा सहित कई जगहों पर हिंसा हुई। रामनवमी के एक दिन बाद यानी शुक्रवार (31 मार्च 2023) को भी हावड़ा में यह हिंसा जारी है। पत्थरबाजी की घटना के कई वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान यहाँ पथराव की घटना को कवर करने कर रहे टाइम्स नाउ नवभारत के पत्रकार कुंदन सिंह घायल हो गए। सोशल मीडिया पर उनका खून से लथपथ वीडियो वायरल हो गया है।
Times Now journalist Kundan Singh was injured while covering the stone-pelting incident in Howrah.@Tamal0401 shares the latest updates with @anchoramitaw. pic.twitter.com/I19ki7kE6q
— TIMES NOW (@TimesNow) March 31, 2023
बीजेपी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुंदन सिंह की खून से लथपथ तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा, “टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर कुंदन सिंह हावड़ा में दंगों को कवर कर रहे थे, तभी टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला कर दिया… यह एक सुनियोजित हमला है, न केवल रामनवमी शोभा यात्रा पर, बल्कि मीडिया पर भी, जो दंगों को कवर कर रही है… राजनीतिक संरक्षण का आश्वासन देने वाली, भीड़ बेखौफ अपना काम कर रही है।
Kundan Singh, Times Now Navbharat reporter, covering riots in Howrah, attacked by TMC goons… This is a well planned attack, not just on the Ramnavami Shobha Yatra but also media, which is covering the riots… The mob, assured of political protection, is operating with impunity. pic.twitter.com/Q5LQsVtiYz
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 31, 2023
बीजेपी के राकेश सिंह ने भी कुंदन सिंह की तस्वीर शेयर कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “हम एक ऐसे मुकाम पर पहुँच गए हैं, जहाँ एक मौजूदा मुख्यमंत्री खुले तौर पर हिंदुओं को मुस्लिम इलाकों में न घुसने की चेतावनी दे रही हैं। आखिरी बार ऐसा 1940 के दशक में हुआ था और इसका परिणाम यह हुआ कि भारत ने एक मुस्लिम क्षेत्र को छोड़ दिया। जो लोग इतिहास से नहीं सीखते वे इसे दोहराने को आतुर होते हैं।”
Kundan Singh, Times Now Navbharat reporter, covering riots in Howrah, attacked by TMC goons… This is a well planned attack, not just on the Ramnavami Shobha Yatra but also media, which is covering the riots… The mob, assured of political protection, is operating with impunity. pic.twitter.com/QFpNfXB33e
— Rakesh Singh राकेश सिंह 🇮🇳 রাকেশ সিং (@RakeshSinghKol) March 31, 2023
बता दें कि रामनवमी के अवसर पर हावड़ा सहित कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी। इसके साथ ही आगजनी की भी घटना सामने आई थी। घटना हावड़ा के शिबपुर की है। शिबपुर इलाके में स्थिति आज और हिंसक हो गई है। ममता ने इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ा था।
#WATCH | West Bengal: Situation turns violent in Shibpur area of Howrah. Fresh violence broke out here today, a day after arson on ‘Ram Navami’. pic.twitter.com/4QyV1VSNuJ
— ANI (@ANI) March 31, 2023
रामनवमी से पहले ममता बनर्जी ने हिंदुओं को मुस्लिम इलाकों में न जाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ये रमजान का महीना है। ऐसे में मुस्लिम इलाकों में रामनवमी का जुलूस न निकालें। अगर ऐसा हुआ तो फिर आरोपितों को कोर्ट छोड़ेगा नहीं।