मोदी सरकार ने ट्रांसजेंडरों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल किया है। इस योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को मेडिकल कवर के साथ ही अपना सेक्स चेंज कराने का भी ऑप्शन मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य के नाम से भी जाना जाता है और इसके अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का कवर मिलता है।
केंद्र सरकार ने इसे सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज (SMILE) योजना के तहत बढ़ाते हुए ट्रांसजेंडरों को भी इस योजना में शामिल करने का प्रयास किया है।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने ईटी को बताया, “नई योजना के पाँच घटक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पुनर्वास और आर्थिक संबंध शामिल हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से ट्रांसजेंडरों के लिए आयुष्मान भारत के तहत पैकेज पर काम किया जा रहा है। यह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सर्जरी और चिकित्सा सहायता को कवर करेगा।”
12 अक्टूबर को लॉन्च होगी स्माइल योजना
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय 12 अक्टूबर को SMILE शुरू करने जा रहा है। इस योजना की दो उप योजनाएँ हैं, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना और भीख माँगने के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। अम्ब्रेला योजना के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और भीख माँगने वालों के लिए कल्याणकारी उपायों समेत उनके पुनर्वास, चिकित्सा सुविधाओं के प्रावधान, परामर्श, शिक्षा, कौशल विकास, आर्थिक संबंधों के समर्थन पर व्यापक रूप से ध्यान दिया जाएगा। इसमें राज्य सरकारें और गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) का भी सहयोग लिया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र ने ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण और उत्थान के लिए पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित किया है। आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। प्रधानमंत्री इसके जरिए हर गरीब तबके तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुँचाना चाहते हैं।