Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजलखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो आरोपित गिरफ्तार: SC में कल जमा करनी है...

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो आरोपित गिरफ्तार: SC में कल जमा करनी है स्टेटस रिपोर्ट, मंत्री के बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित

लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि पुलिस केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को ढूंढ रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से कहा है कि जिनके पास कोई सबूत है, वो पुलिस को दें।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए लोगों के नाम लवकुश राणा और आशीष पांडेय हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा था कि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उनमें से कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया बताया कि इस संबंध में केस के सभी पहलुओं को देखते हुए जाँच चल रही है और बहुत जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। बुधवार (6 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में यूपी सरकार को शुक्रवार (8 अक्टूबर) को स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।

वहीं, लखीमपुर हिंसा के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि पुलिस केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को ढूंढ रही है और उसे जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से कहा गया है कि जिनके पास कोई सबूत है, वो पुलिस को दें। दरअसल, लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा भी नामजद आरोपी हैं और उन पर किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है।

घटना के चार दिन बाद ये पहली गिरफ्तारी है। इस बात को लेकर किसान नेता से लेकर विपक्षी पार्टियाँ सरकार पर हमलावर हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार तय समय सीमा में एक्शन नहीं लेगी तो वे कड़े फैसले लेंगे। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता वरुण गाँधी ने भी लखीमपुर मामले को लेकर एक वीडियो साझा किया और कहा कि जनमत की आवाज यही है कि जो लोग इस कांड में दोषी हैं उनके खिलाफ बिना किसी झिझक के कार्रवाई हो।

समचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एजेंसी को बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, लखीमपुर खीरी से दो बार के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के विरोध में कथित किसानों के विरोध के बाद हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा का बेटा जिस गाड़ी में सवार थे, उसी ने किसानों को कुचला, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई। वहीं, मिश्रा ने आरोप को खारिज कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -