Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज...अब बुलंदशहर मंदिर में 2 साधुओं की निर्मम हत्या: सोते हुए तलवार से काट...

…अब बुलंदशहर मंदिर में 2 साधुओं की निर्मम हत्या: सोते हुए तलवार से काट डाला, CM योगी का सख्त कार्रवाई का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान ले लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र के पालघर के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज (अप्रैल 28, 2020) दो साधुओं का शव खून से लथपथ बरामद हुआ। घटना अनूपशहर के गाँव पगोना में घटी। यहाँ स्थित शिव मंदिर के परिसर में सो रहे दो साधुओं पर सोमवार देर रात धारदार हथियार से वार कर इनकी हत्या की गई। आरोपित युवक की पहचान मुरारी उर्फ राजू के रूप में हुई है। आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपित आदतन नशेड़ी है और कुछ दिन पहले उसकी बहस एक चिमटे को लेकर दोनों साधुओं से हुई थी। उस समय दोनों साधुओं ने उसे जमकर डाँटा था। जिसके कारण माना जा रहा है कि उसी ने साधुओं की हत्या की। इसके अलावा कुछ ग्रामीणों ने उसे तलवार हाथ में ले जाते हुए भी देखा था। इसलिए जैसे ही साधुओं की हत्या की बात फैली, वैसे ही ग्रामीणों ने उस पर शक जाहिर किया और उसे पकड़वाकर पुलिस को दे दिया।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर स्थित अनूपशहर कोतवाली के गाँव पगोना में स्थित शिव मंदिर में पिछले करीब 15 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना करते थे। ऐसे में जब मंगलवार सुबह ग्रामीण मंदिर में पहुँचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुँच गए।

एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में गाँव के ही एक युवक राजू को नशे की हालत में पुलिस ने घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर दूसरे गाँव से अर्द्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि 2 दिन पूर्व आरोपी युवक ने साधुओं का चिमटा गायब कर दिया था, जिसको लेकर साधुओं ने उस पर अपना गुस्सा जताया था। इसलिए आशंका है कि इसी बात से नाराज होकर उसने दोनों साधुओं की हत्या की। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान ले लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

याद दिला दें कि बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में भी दो साधुओं की हत्या की गई थी। यहाँ 200 लोगों की भीड़ ने उन्हें अपना निशाना बनाया था। इनके साथ एक ड्राइवर की भी हत्या कर दी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -