दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने उबर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उबर इंडिया ने एक व्यक्ति को मजनू का टीला शरणार्थी कैम्प तक छोड़ने से सिर्फ़ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि वो पाकिस्तानी हिन्दू था। ड्राइवर नसीम की इस करतूत के बारे में बग्गा ने ट्विटर पर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नसीम को जैसे ही पता चला कि उसे अपने कैब में एक पाकिस्तानी हिन्दू को लेकर जाना है, वह वहाँ से चला गया।
दरअसल, दिल्ली के कनॉट प्लेस में सीएए के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में आयोजित इस रैली में कई पाकिस्तानी शरणार्थियों ने भी हिस्सा लिया। इस क़ानून से तीनों पड़ोसी इस्लामिक मुल्कों पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के उत्पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने की राह प्रशस्त हो गई। इसीलिए, दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिन्दुओं में भी जश्न का माहौल है।
Statement of Pakistani Hindu who was thrown out by @Uber_India Driver Naseem bcz He Was Pakistani Hindu https://t.co/UAFHP0pDrt pic.twitter.com/LZDI19opGO
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 29, 2019
उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तानी हिन्दुओं ने बताया कि उबर इंडिया के ड्राइवर नसीम ने उन्हें नीचे उतरने को कहा। जैसे ही वो नीचे उतरे, वो गाड़ी लेकर फरार हो गया। तेजिंदर बग्गा ने उबर ड्राइवर नसीम द्वारा पाकिस्तानी हिन्दुओं को गाड़ी से निकाल बाहर किए जाने की निंदा की। ऑपइंडिया ने इस सम्बन्ध में उबर इंडिया से कॉन्टैक्ट किया है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
Uber ड्राइवर इरफान ने IT प्रोफेशनल महिला से की छेड़खानी, जान से मारने की धमकी
‘ज्यादा गर्मी लग रही है तो मेरी गोद मे बैठ जाओ’, UBER ड्राइवर ने की महिला पैसेंजर से बदतमीजी
Uber ड्राइवर आफ़ताब ने शिवाजी को दी माँ की गाली, यात्री के मना करने पर बौखलाया