उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कॉलेज जाने वाली छात्राओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। खुर्जा की कॉलेज छात्राओं ने इस संबंध में सोमवार (फरवरी 17, 2020) को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ईशा प्रिया से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बदमाश बुर्का पहनने के लिए मजबूर और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के आसपास रहने वाले लोग और यहाँ से गुजरने वाले कुछ लड़के उनपर दबाव बनाते हैं कि वो बुर्का पहनें। बुर्का नहीं पहनने पर उनके धर्म को लेकर फब्तियाँ भी कसी जाती है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) के साथ SDM ईशा प्रिया मौके पर पहुँचीं और स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने इलाके के लोगों को चेताया कि छात्राओं को परेशान करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Muslim girls harassed for not wearing burqa in UP https://t.co/24eHklLo6U
— Millennium Post (@mpostdigital) February 18, 2020
SDM ईशा प्रिया ने कहा, “सराय मुर्तजा कॉलोनी में कुछ बदमाश लड़कियों को परेशान कर रहे थे और उन्हें बुर्का पहनने के लिए कह रहे थे। लड़कियों ने हमें बताया कि जब उनके परिवारों को बिना बुर्का के कॉलेज भेजने में कोई समस्या नहीं थी, तो ये लोग इस मामले पर कैसे सवाल उठा सकते हैं?”
SDM ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक में और उन्हें अपनी बेटियों को कॉलेज भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “शुरुआत में हमने आरोपितों को सिर्फ चेताया है, लेकिन अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो हम मामले में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे।” हालाँकि समुदाय के स्थानीय निवासियों और धार्मिक प्रमुखों ने SDM और पुलिस को आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा।