उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से बकरीद के मौके पर हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार (10 जुलाई, 2022) को बकरीद की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकले गालिब ने फायरिंग कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना आजमगढ़ के चिवहटी गाँव का बताई जा रही है। चिवहटी में स्थित मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। नमाज के बाद जैसे ही लोग वहाँ से निकले तो लाल मोहम्मद के बेटे मोहम्मद गालिब ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपनी लायसेंसी रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। जिस वक्त गालिब ने ये सब किया उस दौरान वहाँ पर काफी लोग थे। किसी को भी गोली लग सकती थी। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मस्जिद के बाहर मौजूद पुलिस के जवानों ने तुरंत इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश के बाद गालिब को उसके असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद सदर इलाके की सीओ सौम्या सिंह, गंभीरपुर थाने के प्रभारी रामप्रसाद बिंद भी घटनास्थल पर पहुँचे।
इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर बिंद ने कहा कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है और उसके शस्त्र लायसेंस को कैंसिल करने के लिए सीनियर अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। फिलहाल बंदूक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ईदगाह वाली जगह से आरोपित का घर केवल 200 मीटर की ही दूरी पर स्थित है।
गौरतलब है कि हालिया घटनाओं को देखते हुए इस्लामिक त्योहार बकरीद पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर रखा है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सड़क पर उतार दिया गया है।