यूपी के मेरठ में आन की खातिर एक भाई ने अपनी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। बहन का कसूर यह था कि उसने सपा सरकार में हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के उपाध्यक्ष रह चुके फारुख हसन से परिवार के विरोध के बावजूद कोर्ट मैरिज कर ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।
घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर की है। लिसाड़ीगेट के श्यामनगर गली नंबर छह निवासी मोहम्मद सईद अहमद की बेटी राहिल जहां (25) पेशे से नर्स थी। 7 साल पहले उसकी शादी अलीगढ़ में खुर्शीद नाम के शख्स से हुई थी। शादी के 5 साल बाद ही पति से विवाद हो गया था। जिसके बाद राहिल जहां ने पति से तलाक लेकर अपने दो बच्चों सहित मेरठ मे अपने मायके में रहने लगी थी। यहाँ उसने लिसाड़ी रोड पर एक क्लीनिक भी खोल लिया था। इसी बीच राहिल की मुलाकात सपा नेता फारुक हसन से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया।
इसके बाद फारूक हसन ने राहिल जहां से कोर्ट मैरेज कर ली और मेरठ में ही किराए पर मकान लेकर रहने लगे। बता दें कि फारूक की ये तीसरी शादी थी। चार दिन पहले राहिल जहां का भाई राहत उसके घर पहुँचा और परिवार वालों की नाराजगी दूर कराने के लिए उसे मायके ले आया। राहत ने बुधवार (अक्टूबर 2, 2019) रात में राहिल को लस्सी में नशे की गोली मिलाकर पिला दी और फिर राहिल के हाथ पैर बाँधकर गुरुवार (अक्टूबर 3, 2019) सुबह तीन बजे धारदार हथियार से बहन राहिल का गला रेत डाला।
बहन का गला रेतने के बाद आरोपित भाई राहत उसकी मौत का इंतजार करता रहा। गला रेतने के बाद लहूलुहान बहन तड़पती रही, लेकिन भाई को जरा भी तरस नहीं आया। बहन की आखिरी साँस टूटने तक वह वहीं बैठा रहा। जब उसे बहन की मौत का यकीन हो गया तब वह कमरे से बाहर निकला। आँगन में चारपाई पर सो रही माँ को बताया कि बहन की तबीयत खराब हो गई है। माँ जैसे ही कमरे में गई तो राहत भाग निकला।
मृतका की माँ ने राहत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि राहत की गिरफ्तारी को पुलिस की दो टीम लगाई हैं। फारुक हसन से पूछताछ के लिए भी एक टीम सरूरपुर भेजी गई थी। वह भी फरार है।