Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजऑटो में महिलाओं से रेप करने वाले नदीम और इमरान को मारी गोली: 'जान...

ऑटो में महिलाओं से रेप करने वाले नदीम और इमरान को मारी गोली: ‘जान बच गई पर विकलांग हो सकते हैं’

4 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में 19 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद नदीम और इमरान को पकड़ा था।

यूपी पुलिस ने नदीम और इमरान नाम के दो अपराधियों को पकड़ा है। ये ऑटो में महिला सवारी को बिठाकर उनके साथ दुष्कर्म करते थे।

असल में 4 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में 19 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद नदीम और इमरान को पकड़ा था।

पीड़िता मूल रूप से हाथरस की रहने वाली है और सूरजपुर में काम करती है। 4 अगस्त को उसने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से परी चौक के लिए ऑटो लिया। ऑटो में चालक के अलावा एक और आदमी बैठा था। थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ कि ऑटो उसे दूसरी जगह लेकर जा रहा है। उसने विरोध किया तो दूसरे व्यक्ति ने बंदूक निकाल कर दुष्कर्म की धमकी दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने कपड़े की मदद से युवती के हाथ और पैर बॉंधे। फिर दोनों ने एक-एक कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

वह ऑटो के भीतर से मदद के लिए लगातार चीख लगा रही थी। कुछ समय बाद नदीम और इमरान को समझ में आया कि पुलिस उनका पीछा कर रही है। फिर उन्होंने पुलिस पर फा​यरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए।

नदीम बिजनौर का तो इमरान गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों महिला सवारी को ऑटो रिक्शा में बैठाते थे। इसके बाद बंधक बनाकर उन्हें सुनसान जगह पर ले जाते और उनके साथ बलात्कार करते थे।  

पुलिस उपायुक्त ज़ोन तृतीय विशाल पाण्डेय ने यह जानकारी दी। धानाध्यक्ष वरुण पंवार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ हिंडन नदी के पुस्ता पर चेकिंग कर रहे थे। तभी रात एक बजे के करीब एक ऑटो सफीपुर गाँव के रास्ते आया। रुकने का इशारा किए जाने के बाद भी ऑटो नहीं रुका।   

ऑटो रिक्शा से एक महिला की चिल्लाने की आवाज़ आने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी के बाद बदमाश स्वयं को घिरा देखर ऑटो छोड़कर भागने लगे। फिर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपित ऑटो के भीतर से चिल्ला रहे थे ‘मारो सालों को पुलिस वाले हैं।’ दोनों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस घटना का वीडियो साझा किया। समें साफ नज़र आ रहा है कि पुलिस नदीम और इमरान को गिरफ्तार करके ले जा रही है।

नदीम और इमरान पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इउन पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में पता चला कि नदीम पर पहले भी महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप लग चुके हैं।   

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -