Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजमाँ काली का अपमान करने वाले कॉमेडियन अर्मिन नवाबी और Twitter के खिलाफ VHP...

माँ काली का अपमान करने वाले कॉमेडियन अर्मिन नवाबी और Twitter के खिलाफ VHP ने दर्ज कराई शिकायत

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने ट्वीट में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्री और भारत में मौजूद ईरान और कनाडा के राजदूत को भी टैग किया है। उन्होंने बताया है कि शिकायत की कॉपी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को भी भेजी गई है।

भारत में माँ काली के लिए ईरानी-कनाडाई कॉमेडियन अर्मिन नवाबी ने ‘सेक्सी’ शब्द का प्रयोग किया था। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने शिकायत दर्ज कराई है। नवाबी ‘एथेइस्ट रिपब्लिक’ का संस्थापक है और खुद को नास्तिक बताता है। उसने सोशल मीडिया पर माँ काली का अपमान करते हुए उन्हें ‘सेक्सी’ बताया था।

विहिप ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई के पुलिस कमिश्नर को लिखे औपचारिक शिकायत-पत्र में कहा कि अर्मिन नवाबी ने माँ काली की तस्वीर शेयर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिनकी हिन्दुओं द्वारा पूजा की जाती है। विहिप ने कहा कि इससे हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुँची है। संस्था ने ट्विटर के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की माँग की, क्योंकि उन्होंने इस ट्वीट पर कोई एक्शन नहीं लिया और तमाम शिकायतों के बावजूद इसे नहीं हटाया।

साथ ही विहिप ने माँग की है कि ट्विटर के पास एक नीति होनी चाहिए, जिसके हिसाब से वो ऐसे कंटेंट्स को फ़िल्टर कर सके जो धर्म के खिलाफ हों। संस्था ने कहा कि इस ट्वीट का उद्देश्य हिन्दुओं को भड़का कर समाज में शांति को भंग करना है। चूँकि इसे सोशल मीडिया पर डाला गया है, इसीलिए पूरी दुनिया में लोगों ने इस ट्वीट को देखा। विहिप ने अर्मिन नवाबी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने ट्वीट में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्री और भारत में मौजूद ईरान और कनाडा के राजदूत को भी टैग किया है। उन्होंने बताया है कि शिकायत की कॉपी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को भी भेजी गई है।

अर्मिन नवाबी ने ट्विटर पर माँ काली की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “मैं हिन्दू धर्म से प्यार करने लगा हूँ। मुझे पहले नहीं पता था कि तुम्हारी देवियाँ इतनी कामुक हैं। फिर कोई और धर्म क्यों अपनाएगा?” जिस तरह से उसने अपने ट्वीट में देवी काली को चित्रित किया है उस पर कई लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह नास्तिकता नहीं, बल्कि बलात्कारी मानसिकता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अर्मिन नवाबी, जो एक पूर्व ईरानी मुस्लिम और AtheistRepublic.com (एथीस्ट रिपब्लिक) का संस्थापक है, ने संप्रदाय विशेष की पाक किताब कुरान पर थूककर उसे फाड़ दिया था और साथ ही लोगों से अपनी निजी जिम्मेदारी पर ऐसा ही करने की सलाह भी दी थी। लोगों का कहना है कि अर्मिन नवाबी अब हिन्दुओं को सिर्फ इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि वह कुरान को अपमानित करने के बाद संप्रदाय विशेष का ध्यान भटकना चाहता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस माँ ने ‘बेटी बचाया भी-बेटी पढ़ाया भी’ पर अब नहीं मनाएगी दुर्गा पूजा, क्योंकि बंगाल में पहले उसकी बेटी के जिस्म को नोंचा...

कोलकाता में जिस डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई, उनकी माँ ने ममता बनर्जी को झूठी बताया है। कहा है कि पैसे ऑफर किए गए थे।

अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर मिले 70-70 किलो के सीमेंट ब्लॉक… कानपुर में रेल के डिब्बों को फूँकने का था...

कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में एक ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है। इसके लिए ट्रेन पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -