विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जहाँगीरपुरी दंगों की जाँच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की माँग की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकियों का स्लीपर सेल और जहाँगीरपुरी हिंसा को एक आतंकी घटना बताया है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज आतंकवादियों के स्लीपर सेल बन गए हैं। मेरी केंद्र सरकार से माँग है कि वह जहाँगीरपुरी हिंसा की जाँच एनआईए (NIA Probe) से करवाए, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल है।”
हिंसा के पीछे बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हुए सुरेंद्र जैन (Surendra Jain) ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला है। दिल्ली में जिहादी आतंकवाद का बम टिक-टिक कर रहा है, जो कभी भी फट सकता है। उन्होंने कहा कि यह सामान्य हमला नहीं है। इस हमले को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
VHP seeks NIA probe in Jahangirpuri violence
— Amit Kumar (@kumaramit06) April 18, 2022
I report 👇https://t.co/Phyn3W3FS3@IamNaveenKapoor@drskj01@VHPDigital
मालूम हो कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाके में सोमवार (18 अप्रैल, 2022) को पुलिस की टीम पर एक बार फिर पथराव किया गया। पुलिस हिंसा में शामिल कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए गई थी। इसी बीच जब वह एक महिला से पूछताछ कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने अपने घरों से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पथराव के बावजूद पुलिस की टीम महिला को अपने साथ ले गई। यह महिला उस मोहम्मद सोनू की बीवी है जो 16 अप्रैल की हिंसा के दौरान पत्थरबाजों के बीच से गोली चलाता वीडियो में दिखा था।
गौरतलब है कि जहाँगीरपुरी हिंसा के 100 से ज्यादा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में मोहम्मद सोनू गोली चलाते हुए दिख था। वह हिस्ट्रीशीटर सलीम चिकना का भाई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें कई हिंदू भी हैं। इसके अलावा आरोपितों में 2 नाबालिग भी हैं। जहाँगीरपुरी हिंसा के बाद फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँचकर सबूत जुटा रही है।