Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजबसपा सांसद रेप केस वापस लेने का बना रहे दबाव, कह रहे उन्नाव वाली...

बसपा सांसद रेप केस वापस लेने का बना रहे दबाव, कह रहे उन्नाव वाली जैसा हाल करूँगा: पीड़िता

अतुल राय के लोगों के डर की वजह से पीड़िता लगातार ठिकाने बदल रही है। फिलहाल, वो स्थानीय मीडिया में पूरे परिवार के साथ गायब है। कुछ ख़बरों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि उन्हें सुरक्षा के लिहाज ले किसी दूसरी जगह....

कॉलेज छात्रा से रेप मामले में आरोपित बहुजन समाज पार्टी के सांसद और मुख्तार अंसारी के करीबी अतुल राय पर नया आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे लगातार अतुल राय की तरफ से धमकियाँ दी जा रही है। साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस पर केस को वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके परिजनों को भी डराया जा रहा है। जब भी वो घर से बाहर निकलती है तो अतुल राय के लोग उसका पीछा करते हैं।

पीड़िता ने कहा कि उसके केस करने के एक महीने बाद तक उसे हर तरह का प्रलोभन और धमकी दी गई, मगर जब उसने उसे नहीं माना तो उसके गवाह और पैरोकार पर एक अनजान लड़की से झूठा मुकदमा करवा दिया गया। पीड़िता ने कहा कि जिस तारीख को लेकर मुकदमा दायर किया गया है, उस तारीख के बारे में उसने यूपी के डीजीपी और एसपी से बात की और उन्हें इसके बारे में सारी जानकारी दी, मगर अभी तक किसी तरह का कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है।

पीड़िता का कहना है कि उसकी हर जानकारी लीक हो जा रही है। उसके मैसेज, कॉल टेप किए जा रहे हैं। अतुल राय के लोगों द्वारा हाईकोर्ट के जज तक मैनेज किए जा रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि आरोपित अतुल को लोग कह रहे हैं कि वो किसी भी तरह से छूट जाएँगे और फिर उसका उन्नाव रेप पीड़िता से भी बदतर हाल करेंगे। पीड़िता ने कहा कि उसने न्याय के लिए CJI को भी पत्र लिखा है। एसपी बलिया ने पीड़िता से कहा है कि उसका केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

अतुल राय के लोगों के डर की वजह से पीड़िता लगातार ठिकाने बदल रही है। फिलहाल, वो स्थानीय मीडिया में पूरे परिवार के साथ गायब है। कुछ ख़बरों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि उन्हें सुरक्षा के लिहाज ले किसी दूसरी जगह भेज दिया गया है। पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्य न्यायाधीश से न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि, अतुल राय 22 जून से जेल में बंद है। लोकसभा चुनाव के दौरान अतुल राय पर कॉलेज की एक छात्रा ने धोखे से घर बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अतुल राय काफी दिनों तक फरार रहा और फिर बाद में सरेंडर कर दिया था। बनारस के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने 22 जून को उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हेमंत सोरेन की बीवी के लिए पप्पू यादव ने माँगा आशीर्वाद (वोट), महिला ने कहा- JMM ने कुछ नहीं किया, हमलोग BJP को देंगे:...

कल्पना सोरेन के लिए वोट माँगने पहुँचे पप्पू यादव को महिलाओं ने मना कर दिया। महिलाओं ने कहा कि वह भाजपा को वोट देंगी। इसका वीडियो वायरल है।

बीजेपी को बदनाम करने के चक्कर में एक-दूसरे की पतलून उतार रहे कॉन्ग्रेस विधायक: एक ने कहा- कर्नाटक सरकार गिराने को ₹100 करोड़ का...

मांड्या से कॉन्ग्रेस विधायक रविकुमार गनिगा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए कॉन्ग्रेस विधायकों को ₹100 करोड़ का ऑफर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -