उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक मैच देखने के दौरान मुँह में गुटखा दबाए हुए है और फोन पर बात कर रहा है। गुटखा के कारण वह बोलने के लिए जद्दोजहद करता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में टेस्ट मैच के दौरान 71वें ओवर में कैमरे का फोकस स्टेडियम में बैठे एक व्यक्ति की ओर गया, जो कि गुटखा चबा रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति गुटखा खाते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था और उसके बगल में एक लड़की बैठी हुई है। यही उसका कुछ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कानहीपुर में मैच अहै आज 🤪❤️😂👏👏 pic.twitter.com/MpNVGstBZF
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 25, 2021
गुटखा खाते जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, अब उसकी तलाश में कानपुर पुलिस जुट गई है। दरअसल, स्टेडियम के अंदर गुटखा खाने पर मनाही है। वैसे सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे इस शख्स का नाम शोभित पांडे है। रिपोर्ट के अनुसार, शोभित ने अपने बगल में बैठी लड़की को बहन बताया है। शोभित ने बताया कि उन्हें गुटखा खाने का लत है, लेकिन स्टेडियम के अंदर इसकी मनाही थी तो उन्होंने अपनी बहन की पर्स में मीठी सुपारी रख ली थी और वे उसे है चबा रहे थे।
अब शोभित को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। इसमें कुछ फनी तो कुछ भद्दे कमेंट किए गए हैं, जिस पर शोभित ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि लड़की मेरी बहन हो या किसी और और की, उसके बारे में इस तरह की गंदी बात करना गलत है।
भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान दिखे कानपुर के ‘गुटखाबाज’ युवक ने कहा – ‘मैं गुटखा नहीं मीठी सुपारी खा रहा था’ pic.twitter.com/Bd4yb09Bsw
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) November 26, 2021
इस बीच इस मामले में किसी भी तरह की माफी माँगने के सवाल पर शोभित ने कहा, “माफी माँगने लायक तो मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, फिर भी लोगों को लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी माँगता हूँ।” शोभित ने ये भी बताया कि जिस वक्त उसका वो वीडियो वायरल हुआ उस दौरान वह अपने एक दोस्त से बात कर रहा था। उसने केवल 10-12 सेकंड ही बात किया था, लेकिन वो वायरल हो गया।