उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का ₹50000 का इनामी अपराधी पन्ना यादव उर्फ सुमन यादव उर्फ़ ‘डॉक्टर’ बहराइच जिले के हरदी इलाके में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार (जुलाई 10, 2020) को बहराइच जिले में एक मुठभेड़ में पन्ना यादव के मारे जाने की सूचना दी। पन्ना यादव की पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गई फायरिंग में गोली लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल और तमंचा भी बरामद किए गए।
उ.प्र. : बहराइच में कुख्यात अपराधी पन्ना यादव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। SP विपिन मिश्रा ने बताया-“कल रात STF की अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली में वो घायल हुआ। उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उस पर 50,000 का इनाम था।” pic.twitter.com/AjMNo2kBgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2020
बहराइच पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, ₹50000 का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, बीती रात बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु PHC से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
हिस्ट्रीशीटर था पन्ना यादव
गौरतलब है कि पन्ना यादव उर्फ़ ‘डॉक्टर’ के खिलाफ़ गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमला, रेप, लूट आगुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, “पन्ना यादव उर्फ सुमन यादव को हरदी क्षेत्र के अहिरनपुरवा गाँव में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की एक टीम ने घेर लिया जहाँ उसकी मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि पन्ना यादव हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित तीन दर्जन से अधिक संगीन मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा कि पन्ना यादव के खिलाफ महराजगंज, गोरखपुर, बाराबंकी, आजमगढ़ और लखीमपुर जिलों में ये मामले दर्ज किए गए थे। एडीजी ने बताया कि पन्ना यादव एक बार गोरखपुर जेल से भी भाग निकला था और एक जेलर की भी पिटाई की थी।