पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कथित तौर पर पुलिस की हिरासत में एक शख्स की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमन अंसारी नाम के युवक को पुलिस ने सोमवार (5 जुलाई 2021) की रात चोरी के शक में उठाया था। हिरासत में उसकी मौत की खबर फैलते ही मंगलवार (6 जुलाई 2021) सुबह आसनसोल के बराकर में दंगे जैसे हालात पैदा हो गए। भीड़ हिंसक हो गई और थाने पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियाँ जला दी गई।
#WestBengal के आसनसोल में हिंसा #Violence pic.twitter.com/DXboq1Otsl
— Zee News (@ZeeNews) July 6, 2021
समाचार न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने वाले 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जाँच चल रही है।
2 police officers who had arrested him (accused) have been suspended. An investigation is underway: Commissioner of Police, Asansol-Durgapur, Ajay Thakur pic.twitter.com/lina4ngGmZ
— ANI (@ANI) July 6, 2021
21 वर्षीय अंसारी की हिरासत में मौत के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने पुलिस वैन में आग लगाने के अलावा कथित तौर पर थाने पर बम भी फेंके हैं।
जैसा कि इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि युवाओं के साथ अन्य स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस स्टेशन पर पत्थर और ईंटें फेंकी गईं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए आँसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलाके में व्याप्त तनाव को दूर करने के लिए कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
एक स्थानीय व्यक्ति ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है। स्थानीय ने कहा, “एक युवा लड़के को पीट-पीटकर मार डाला गया। हम मुख्यमंत्री से मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध करते हैं। हम न्याय चाहते हैं।”
West Bengal | Ruckus after 21-year-old youth’s death in Asansol, police accused of beating him up in custody pic.twitter.com/7Z1F9ehn3h
— ANI (@ANI) July 6, 2021
मृतक के चाचा मोहम्मद मुख्तार अंसारी ने कहा कि अमन के बारे में पता चलने पर वे अस्पताल पहुँचे। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अस्पताल पहुँचा और मुझे पता चला कि हमारा बेटा पहले ही मर चुका है। क्या यही देश का कानून है?