UP के रायबरेली जिले से ट्रिपल तलाक और हलाला का अजीब मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने खुद को 3 बार 3 तलाक दिए जाने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप यह भी है कि 2 बार उसका हलाला भी हुआ है। दोनों बार हलाला उसके देवर ने किया। पुलिस 30 अप्रैल, 2022 (शनिवार) को बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में थाना मिलएरिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
— Raebareli Police (@raebarelipolice) April 30, 2022
पीड़िता के मुताबिक, “मेरा निकाह 2015 में मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था। उसके बाद मेरे शौहर ने मुझे ट्रिपल तलाक दिया। फिर मेरा निकाह और हलाला उन्होंने अपने भाई मोहम्मद जाहिद के साथ करवाया। जाहिद ने मुझे तलाक दिया और मेरा निकाह 3 महीने 13 दिन बाद फिर मोहम्मद आरिफ से हुआ। यही घटना एक बार फिर दोहराई गई। अब मेरे शौहर मुझ पर अपने बहनोई के साथ हलाला का दबाव बना रहे हैं। मैं इसके लिए तैयार नहीं हूँ। जब मैंने ऐसा करने से मना किया तब मुझे मारने की धमकी दी गई है।”
3 बार शौहर ट्रिपल तलाक दे चुका.
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) May 2, 2022
2 बार देवर कर चुका हलाला.
अब दबाव है बहनोई के साथ हलाला का.
वर्ना मिल रहीं धमकियां.
अफसोस कि @raebarelipolice पर भी अनदेखी का आरोप.@NCWIndia @sharmarekha @dgpup @Igrangelucknow @wpl1090 @AwasthiAwanishK @myogioffice @CMOfficeUP @Uppolice pic.twitter.com/9qsZWLVUDB
एक अन्य वीडियो में महिला को कहते सुना गया, “मेरे शौहर ने मुझे 3 बार और देवर ने 2 बार तीन तलाक दिया है। मुझे कुल 5 बार तीन तलाक मिल चुका है। तब मैंने पुलिस का सहारा लिया है। मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं थाने, SP और CO साहब के यहाँ गई। CO (DSP) साहब के यहाँ दोनों को बुलवाया गया। लेकिन वो (विपक्षी) नहीं आए।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता मिल एरिया थानाक्षेत्र की रहने वाली है। DSP वंदना सिंह के आदेश पर पीड़िता की शिकायत दर्ज हुई है। DSP वंदना सिंह के मुताबिक, “एक महिला ने शौहर द्वारा 2 बार तीन तलाक और देवर द्वारा हलाला की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में FIR दर्ज कर के जाँच की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।”