राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों से दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसके आधार पर विपक्षी भाजपा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर हमलावर है। एक वीडियो उदयपुर का है, तो दूसरा झालावाड़ का। दोनों जगह हिंसक भीड़ को दो अलग-अलग युवकों की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। जहाँ एक जगह बेल्ट से आदिवासी युवक की पिटाई हो रही है, एक जगह लाठी-डंडे से युवक को पीटा जा रहा है। बढ़ते अपराध और बलात्कार के मामलों के कारण राजस्थान सरकार पहले से ही निशाने पर है।
झालावाड़: जमीन के विवाद में युवक को स्त्री-पुरुषों ने पीटा
झालावाड़ में जमीन के मामूली विवाद में एक युवक के ऊपर कुछ स्त्री-पुरुष लाठी-डंडे लेकर चढ़ गए और बीच सड़क पर उसकी पिटाई की। ये घटना मनोहर थाने के तोड़नी जगन्नाथ गाँव में हुई है। घायल विजय सिंह ने बताया कि वो इलाके में एक चाय की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी गढ़बोलिया गाँव के दो लोग अपनी पत्नियों के साथ वहाँ आ धमके। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक उन्होंने युवक की पिटाई जारी रखी।
इसे लिंचिंग नहीं माना जाए , क्योंकि ये कांग्रेस शासित राजस्थान के झालावाड़ में हो रही है ।
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 13, 2021
क्यों सही है ना @RahulGandhi जी pic.twitter.com/IuoDixwUzf
बाजार में मौजूद अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि आरोपितों के साथ उसका लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है, जिस कारण उन्होंने सरेराम आकर हमला बोल दिया। राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा, “इसे लिंचिंग नहीं माना जाए, क्योंकि ये कॉन्ग्रेस शासित राजस्थान के झालावाड़ में हो रही है।” कई अन्य लोगों ने भी इस घटना की आलोचना की।
उदयपुर: आदिवासी युवक की पिटाई
वहीं दूसरा वीडियो उदयपुर से सामने आया है, जहाँ एक आदिवासी युवक की बेल्ट और लकड़ियों से पिटाई की जा रही है। आरोप लगाया गया कि मानसिक रूप से बीमार युवक एक व्यक्ति की बाइक लेकर गलती से चला गया था। इस पर उसे चोर बताते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। मावली थाना क्षेत्र के विशनपुरा गाँव के नजदीक हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। सूरज सुथार और सुरेंद्र वैष्णव के विरुद्ध SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उदयपुर में एक आदिवासी युवक से बेरहमी रोंगटे खड़े करती है । हमारा राजस्थान ऐसा तो नहीं था @RahulGandhi जी 😔 pic.twitter.com/Wn9go4UHug
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) November 13, 2021
मावली के पुलिस अधिकारी हनुमंत सिंह भाटी ने जानकारी दी कि बाइक में चाभी लगी हुई थी, ऐसे में मानसिक रूप से बीमार पीड़ित उसे लेकर चला गया। इसके बाद दो युवक चोर समझ कर उसे पीटने लगे। काफी देर तक उसकी पिटाई की गई और पुरानी वारदातों के बारे में उससे पूछा गया। उसे जमीन पर जबरन बिठाया और दोनों युवकों ने उसकी पिटाई की।