कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर रोहित को कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों ने बुरी तरह से पीटा है। इतना ही नहीं, उसके ऊपर बीयर डाला गया और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया। युवक का आरोप है कि उसके साथ ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उसने पीएम मोदी की तारीफ में एक वीडियो बनाया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित मैसूर के मेल्लाहल्ली गाँव के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में एक गाना कंपोज किया था। इस गाने को उन्होंने सरकारी गेस्ट हाउस के पास एक युवक को दिखाया। इस दौरान कुछ लोगों ने गाने पर आपत्ति जताई और फिर उनकी पिटाई कर दी। उनके ऊपर बीयर डालने की बात भी कही जा रही है।
.@narendramodi ಪರ ಹಾಡು ಬರೆದಿದ್ದಕ್ಕೆ ಮುಸ್ಲಿಂ ಯುವಕರಿಂದ ಹಲ್ಲೆ! #Mysuru #LokSabhaElections2024 #News18Kannada pic.twitter.com/lB3YRBPcwC
— News18 Kannada (@News18Kannada) April 19, 2024
रोहित का कहना है कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की, उन्होंने उनसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद‘ और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने के लिए भी मजबूर किया। इस घटना के दौरान नजराबाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने इस घटना की जाँच की बात कही है।
रोहित का कहना है, “मैंने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में एक गाना जारी किया था। मैं अपने चैनल का लिंक साझा कर रहा था और सभी को इसे सब्सक्राइब करने के लिए कह रहा था। इसी दौरान एक लड़का सरकारी गेस्ट हाउस के पास से निकला। मुझे नहीं पता था कि वह मुस्लिम है। मैंने उनसे गाना देखने, इसे शेयर करने और चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा।”
रोहित ने आगे बताया, “उन्होंने इसे देखा और कहा कि यह अच्छा है। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे अपने दोस्तों से मिलवाने के लिए अंदर ले जाएगा, ताकि इसे साझा किया जा सके। जैसे ही मैं कमरे में दाखिल हुआ, उसी दौरान एक लड़के ने मेरा मुँह बंद कर दिया और पीछे से हाथ पकड़ लिए।”
अपने आरोपों में रोहित ने आगे बताया, “उन्होंने पीएम मोदी पर गाना बनाने के लिए मुझे गालियाँ देनी शुरू कर दीं। उसके मुझसे पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने को कहा। उन्होंने मेरे हाथ से भगवान राम की फोटो छीनकर उसके साथ अभद्रता भी की। इसके बाद मेरे सिर पर बीयर डाल दी और सिगरेट से मेरे हाथ जलाए। उन्होंने मुझे पीटा भी।”
मैसुरु के पुलिस कमिश्नर रमेश ने कहा, “शख्स ने केवल दावे किए हैं। हम इनकी पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी गेस्ट हाउस में CCTV कैमरे लगे हैं। उन CCTV कैमरों के फुटेज की जाँच की जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाँच के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।”