Thursday, February 13, 2025

सरस्वती पूजा के बाद रेस्टोरेंट गई थी हिंदू छात्रा, 30 साल के रेहान ने की छेड़छाड़ और मारपीट: घर आकर कर ली सुसाइड, बांग्लादेश में एक और अल्पसंख्यक बनी शिकार

बांग्लादेश में एक मुस्लिम लड़के हृदय रेहान द्वारा रेस्टोरेंट में सबके सामने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद 19 साल की एक हिंदू छात्रा ने घर आकर आत्महत्या कर ली। आरोपित 30 वर्षीय रेहान बाउफल उपजिला जातीय पार्टी के अध्यक्ष मोहसिन हवलदार का बेटा है। मृतक छात्रा इति दास बरिशाल में साहित्य की छात्रा थी। वह सरस्वती पूजा में शामिल होने के बाद अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट गई थी।

मृतक छात्रा के पिता समीर दास ने बताया कि जब वह दोपहर में घर लौटी तो उसने बताया कि रेहान ने सार्वजनिक रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की और उस पर हमला किया। इसके बाद वह अपने रूम में चली गई। जब रात का खाना खाने के लिए परिजन उसे बुलाने गए तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो वह छत के पंखे से लटकी हुई मिली। मृतका के पिता ने रेहान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।