बांग्लादेश में एक मुस्लिम लड़के हृदय रेहान द्वारा रेस्टोरेंट में सबके सामने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद 19 साल की एक हिंदू छात्रा ने घर आकर आत्महत्या कर ली। आरोपित 30 वर्षीय रेहान बाउफल उपजिला जातीय पार्टी के अध्यक्ष मोहसिन हवलदार का बेटा है। मृतक छात्रा इति दास बरिशाल में साहित्य की छात्रा थी। वह सरस्वती पूजा में शामिल होने के बाद अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट गई थी।
News coming in from the #Potuakhali district of #Bangladesh.
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) February 4, 2025
After the harassment by Muslim youth and the Police, a Hindu girl named Iti Das died by suicide.
On the morning of 03/02/2025, on the day of Saraswati Puja, she was harrassed and humiliated by a Muslim youth named… pic.twitter.com/5D68753eCW
मृतक छात्रा के पिता समीर दास ने बताया कि जब वह दोपहर में घर लौटी तो उसने बताया कि रेहान ने सार्वजनिक रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की और उस पर हमला किया। इसके बाद वह अपने रूम में चली गई। जब रात का खाना खाने के लिए परिजन उसे बुलाने गए तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो वह छत के पंखे से लटकी हुई मिली। मृतका के पिता ने रेहान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।