इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ऑल्टन्यूज के को फाउंडर और लगातार झूठ फ़ैलाने वाले कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक को फिर से बढ़ा दिया है। जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक 17 फरवरी, 2025 तक बढ़ाई है। जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने वारंट जारी किया हुआ है।
पिछले कई सप्ताह से जुबैर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार हाई कोर्ट के चक्कर काट रहा है। मोहम्मद जुबैर पर हिन्दू संत यति नरसिंहानंद के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है। आरोप है कि उसने एक्स (पहले ट्विटर) पर कई ऐसे पोस्ट किए जिससे डासना में नरसिंहानंद के खिलाफ इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ पहुँची।
इस मामले में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ उदिता त्यागी ने FIR दर्ज करवाई थी।