Friday, July 11, 2025

अमेरिका से बँधेगा एलन मस्क का बोरिया-बिस्तर? बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा, EV मैंडेट को बताया बकवास

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला/ट्विटर के मालिक एलन मस्क के बीच फिर विवाद गहरा गया है। इस बार अमेरिकी सरकार के ‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर बहस छिड़ी है। बात इतनी बिगड़ गई कि ट्रंप ने एलन मस्क को साउथ अफ्रीका वापस जाने की धमकी तक दे डाली।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “एलन को पूरे इतिहास में अब तक सबसे अधिक सब्सिडी मिल सकती है और सब्सिडी के बिना एलन को शायद अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा।” ट्रंप ने कहा, “अब कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन नहीं होगा। हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा। शायद हमें DOGE से इस पर ठीक से विचार करवाना चाहिए?”

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी एलन मस्क के ‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ को बेकार बताने के बाद आई है। मस्क ने बिल को रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनातिक सुसाइड तक करार दिया था। यहाँ तक मस्क ने कहा था कि अगर बिल अमेरिका संसद में पास हो जाता है तो वे नई पार्टी का गठन करेंगे।