Friday, January 10, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में 17 दिन का कल्पवास रखेंगी Apple वाले स्टीव जॉब्स की पत्नी ‘कमला’: गुरु का सान्निध्य और संगम में स्नान, विश्व की सबसे धनी महिलाओं से हैं एक

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भाग लेंगी। इस दौरान वह संन्यासी की भाँति 17 दिनों का ‘कल्पवास’ भी करेंगी। लॉरेन पॉवेल अपने गुरु निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद के शिविर में ठहरेंगी और पवित्र संगम में स्नान करेंगी। वह 29 जनवरी तक भारत में रहेंगी।

एमर्सन कलेक्टिव की संस्थापक और अध्यक्ष लॉरेन पॉवेल को अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम ‘कमला’ रखा है। दूसरी बार भारत आ रहीं लॉरेन पॉवेल हिंदू और बौद्ध धर्म में विशेष दिलचस्पी रखती हैं। स्टीव जॉब्स की देहांत के बाद वह एप्पल की मालकिन हैं। स्टीव जॉब्स सन 1974 में भारत आए थे और नीम करोली बाबा की शिक्षाओं से प्रेरित हुए थे। इसके 2 साल बाद उन्होंने स्टीव वोज्नियाक के साथ मिलकर एप्पल की नींव रखी थी।