असम के करीमगंज जिले के का नाम बदल कर ‘श्रीभूमि’ कर दिया गया है। मंगलवार (19 नवम्बर, 2024) को असम सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। असम सरकार ने कहा है कि यह निर्णय जिले की सांस्कृतिक विरासत को दिखाता है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा करीमगंज जिले का नाम बदले जाने पर कहा कि बंगाली या असमिया भाषा में करीमगंज शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे नाम बदलेंगे जिनका कोई भाषाई आधार नहीं है। उन्होंने श्रीभूमि नाम रखने के पीछे गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर कीई 1919 में यात्रा को कारण बताया।
In today's meeting of the #AssamCabinet, we took several important decisions
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 19, 2024
✅️Renaming Karimganj district as Sribhumi
✅️Hosting the Assam Investment and Infrastructure Summit in 2025
✅️Approval to the Assam Agroforestry Policy
1/2 pic.twitter.com/7mN9cRJUbT
CM सरमा ने कहा कि 1919 में यहाँ आए टैगोर ने इस इलाके को श्रीभूमि कहा था। मुस्लिम बहुल जिला करीमगंज त्रिपुरा के साथ सीमा साझा करता है। यह असम के सिलहट मंडल के अंतर्गत आता है।