Wednesday, June 25, 2025

बंगाल में हिंदू मंदिर पर हमला, कट्टरपंथियों ने शिवलिंग तोड़ा: Video में इधर-उधर फिंका दिखा पूजा का सामान

पश्चिम बंगाल स्थित परगना जिले के हलिसहर शहर में शुक्रवार (23 मई 2025) को कुछ अज्ञात कट्टरपंथियों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला किया और गर्भगृह में रखे शिवलिंग को भी तोड़ने की कोशिश की। इस दौराव कट्टरपंथियों ने पूजा के लिए रखे गए सामान को भी नष्ट कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का ही कहना है कि हमला करने वाले ने शिवलिंग को भारी चीज से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे शिवलिंग को पूरी तरह नहीं तोड़ पाया।  

राजनेता अर्जुन सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर बताया, “इलाका सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ है, मगर अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को कोई भी आसानी से समझ सकता है।”