Monday, March 24, 2025

लुधियाना में निहंगों ने तलवार लेकर किया पुलिस पर हमला: SHO के चेहरे पर लगा चीरा, SI की 2 अंगुलियाँ कटीं

पंजाब के लुधियाना में कार लूटने के आरोपितों के यहाँ रेड डालने गई पुलिस टीम पर निहंगों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सदर थाने के SHO और मराडो पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित चार लोग घायल हो गए हैं। SHO को आँख के पास तलवार का वार लगा है। वहीं, चौकी इंचार्ज की दो अँगुलियाँ कट गई हैं। कहा जा रहा है कि घटनास्थल पर गोलीबारी हुई है। हालाँकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

घटना के दौरान पुलिस की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य हमलावर भागने में कामयाब रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले तीन निहंगों ने बंदूक दिखाकर संगोवाल गाँव में एक व्यक्ति की ऑल्टो कार लूट ली थी। इसकी शिकायत उस शख्स ने की थी। इस मामले में पुलिस की टीम ने कमालपुर गाँव में रेड डाली थी। इसी दौरान 10-12 निहंगों ने टीम पर तलवार से हमला कर दिया।