बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। मुख्य आरोपित जीशान अख्तर देश से भाग गया है और उसे भगाने में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने मदद की। जीशान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा, “मुझे बाबा सिद्दीकी केस में फंसाया गया, शहजाद भाई ने मुझे भारत से निकाला, उनका शुक्रिया।”
जीशान अख्तर ने ये भी दावा किया कि शहजाद ने उसे एशिया के किसी देश में शरण दिलवाई है। शहजाद ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर जीशान को अपना भाई बताया और मदद की बात कबूल की। मुंबई पुलिस की जाँच में अब तक 27 लोग पकड़े जा चुके हैं, लेकिन जीशान समेत 3 अभी फरार हैं।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस द्वारा बनाई गई लिस्ट में जीशान अख्तर का नाम शामिल है। वहीं, शहजाद भट्टी पाकिस्तान का बड़ा गैंगस्टर है, जो हथियारों और भड़काऊ वीडियो के लिए जाना जाता है। उसके तार वहाँ के माफियाओं से जुड़े हैं और वो पाकिस्तान में बैन है।