Sunday, June 15, 2025

वसंत पंचमी पर वैदिक मंत्रोच्चार से गूँजा भोजशाला, कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शन को उमड़े श्रद्धालु: इस्लामी आक्रांताओं ने माँ सरस्वती के मंदिर को बना दिया था मस्जिद

मध्य प्रदेश के धार में स्थित भोजशाला में सोमवार (3 फरवरी, 2025) को वसंत पंचमी के मौके पर हिन्दुओं ने पूजा और यज्ञ का आयोजन किया है। प्रशासन ने इस कार्य्रकम में सुरक्षा के लिए 700 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए हैं, 40 अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

भोजशाला से एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। यहाँ एक 4 दिवसीय वसंत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत  मातृशक्ति सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन और कन्या पूजन के के कायर्क्रम भी किए जाएँगे। वसंत पंचमी के दिन भोजशाला में हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

गौरतलब है कि भोजशाला को मुस्लिम पक्ष कमाल मौला मस्जिद बताता है। हिन्दू पक्ष ने इस मामले में मुकदमा भी दायर किया था। इसके बाद ASI ने यहाँ सर्वे किया था। इस सर्वे में कई हिन्दू अवशेष भोजशाला के भीतर से मिले थे। हिन्दू पक्ष का कहना है कि इस्लामी आक्रान्ताओं ने इसका स्वरुप बदला था।