Tuesday, February 4, 2025

भूटान नरेश ने महाकुंभ में किया पवित्र संगम स्नान, CM योगी भी थे साथ: अक्षय वट के दर्शन किए, प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम पर पहुँच कर स्नान किया। वह सोमवार को लखनऊ पहुँचे थे।

भूटान नरेश स्नान के बाद अक्षय वाट के दर्शन किए। इसके बाद वह बड़े हनुमान जी के मंदिर पहुँचे और यहाँ पूजा अर्चना की। भूटान नरेश का यह दो दिवसीय दौरा था। उनके साथ इस दौरे में यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल थे। भूटान नरेश से पहले 77 देशों के राजदूत भी महाकुंभ पहुँचे थे।