महाराष्ट्र के मंत्री और कणकवली से भाजपा विधायक नितेश राणे ने बुधवार (29 जनवरी) को माँग की है कि अगले महीने होने वाली 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाई जाए। उन्होंने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे को पत्र लिखकर कहा कि महिलाओं को परीक्षा हॉल में बुर्का पहनने की अनुमति देने से गड़बड़ी और सुरक्षा संबंधी समस्याएँ पैदा हो सकती हैं।
महाराष्ट्र के मस्त्य एवं बंदरगाह विकास मंत्री राणे ने कहा, “यदि परीक्षार्थियों को बुर्का पहनने की अनुमति दी गई तो यह पता लगाना मुश्किल हो जाएगा कि नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या अन्य साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इससे सामाजिक और कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएँ पैदा हो सकती हैं, जिससे कई छात्र प्रभावित हो सकते हैं।”
भाजपा नेता ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो जाँच करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी या महिला कर्मचारी नियुक्त किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएँ छात्रों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और इन्हें पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए, जिसमें धोखाधड़ी जैसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश ना हो।