Monday, February 24, 2025

‘महाकुंभ जाते समय मुसलमानों ने किया हमला’: BJP प्रवक्ता नाजिया इलाही खान ने Video जारी कर कहा- साथी का सिर फटा, हालत गंभीर

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नाजिया इलाही खान पर हमला हुआ है। ये हमला प्रयागराज महाकुंभ में आते दौरान हुआ। उनकी गाड़ी की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गाड़ी को बुरी तरह टक्कर मारी गई थी।

नाजिया ने बताया कि एटा से ही कुछ मुसलमान उनका पीछा कर रहे थे। उनके साथ एक बच्ची और स्पॉटलाइट विद प्रिया नाम से यूट्यूब चलाने वाी प्रिया चतुर्वेदी थीं। घटना में प्रिया का सिर फट गया और नाजिया के हाथ में चोट आई है।

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, प्रिया की हालत गंभीर है। उन्होंने लोगों से प्रिया और उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है।