बांग्लादेश के सतीखिरा जिले के श्रीउला यूनियन में शनिवार (25 जनवरी 2025) की सुबह एक नीम के पेड़ से हिंदू युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अनिमेष सरकार के रूप में हुई है, जो पेशे से साइकिल मैकेनिक थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवार ने आरोप लगाया है कि अनिमेष की पहले हत्या की गई और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया। उनका कहना है कि शव और पैरों पर मिट्टी लगी हुई थी, जिससे हत्या की आशंका मजबूत होती है।
अनिमेष सरकार के परिवार में पत्नी, एक चार साल का बेटा और आठ महीने की बेटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या।