आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक मुस्लिम ने अपनी बेटी का सिर काट दिया, क्योंकि बेटी ने दलित युवक के साथ लव मैरिज कर ली थी। जानकारी के मुताबिक, बालाजीनगर कॉलोनी के शौकत अली ने अपनी बेटी यास्मीन भानु की हत्या कर दी। यास्मीन ने दलित युवक साईं तेजा से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके अम्मी-अब्बू नाराज थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यास्मीन और साईं तेजा ने 9 फरवरी 2025 को नेल्लोर में शादी की थी। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद दोनों को सुरक्षा का भरोसा दिया था। लेकिन यास्मीन के परिवार ने उसे बीमार पिता का बहाना बनाकर घर बुलाया।
बताया जा रहा है कि रविवार (13 अप्रैल 2025) को यास्मीन अपने भाई की कार से घर गई, जहाँ उसकी हत्या कर दी गई। परिवार ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की। साईं तेजा को फोन पर संपर्क न होने पर शक हुआ, तब उसे सच्चाई पता चली। यास्मीन का शव अस्पताल में है। शौकत और उसका भतीजा शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।