Thursday, February 27, 2025

महाकुंभ में बहुत गंदगी होती है, इससे बीमारियाँ फैलेंगी: कॉन्ग्रेस नेता हुसैन दलवई ने दिखाई हिंदू घृणा, कहा- हज जैसा इंतजाम होना चाहिए

कॉन्ग्रेस नेता हुसैन दलवई ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को ‘गंदा’ बताया है। उन्होंने कहा कि 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला यह महाकुंभ बीमारियाँ बढ़ाता है।

हुसैन दलवई ने कहा, “महाकुंभ में बहुत से लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं। मेरे ख्याल से वहाँ बहुत गंदगी होती होगी। वहाँ जिस तरह से लोग रह रहे हैं ऐसे तो बीमारियाँ फैल जाएँगी।”

आगे वह बोले- “हज के लिए मैं दो बार गया था। जैसा वहाँ इंतजाम होता है वैसा यहाँ भी होना चाहिए। वहाँ पूरी दुनिया से लोग आते हैं। लाखों लोग आते हैं। जरा भी गड़बड़ी नहीं होती। कुंभ मेला करना है तो वैसे करो न।”

वह कहते हैं, “मैं उमराह पर गया था, हज को गया था। वैसा इंतजाम करिए। यहाँ अलग-अलग बीमारी के लोग होते हैं, उनकी जाँच करिए। वो तंदरुस्त लोगों के साथ स्नान करते हैं तो उनको भी दिक्कत होगी न। इतने बड़े पैमाने पर लोग नहाएँगे तो कैसा चलेगा।”