Saturday, April 19, 2025

कॉन्ग्रेस की महिला नेता ने भगवान परशुराम को बताया दरिंदा, कहा- हिंदुत्व की बीमारी खतरनाक: विरोध होने पर पोस्ट किया डिलीट, माँगी माफी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कॉन्ग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन ने भगवान परशुराम की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से कर दी। जबलपुल की पूर्व महिला नगर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष रेखा ने अपने पोस्ट में कथाकार मणिका मोहिनी का हवाला देते हुए लिखा कि औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काटकर पिता को भेंट किया, वहीं परशुराम ने अपनी माँ का सिर काटकर पिता को दिया।

कॉन्ग्रेस नेता रेखा ने लिखा, “मेरी समझ से दोनों विवेकहीन, वहशी दरिंदे हैं, लेकिन हिंदुत्व की बीमारी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि परशुराम को अवतार और धर्म का प्रतीक मानने वाले ब्राह्मण ही नहीं, हिंदुओं के भी अगुआ हैं।”

इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों और ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध जताया। विवाद बढ़ने पर कॉन्ग्रेस ने रेखा को नोटिस थमाकर 48 घंटे में माफी माँगने को कहा। दबाव में रेखा ने पोस्ट डिलीट कर दी और मीडिया के सामने माफी माँगते हुए कहा कि यह गलती से शेयर हो गया था।