प्रयागराज में महाकुंभ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन उपद्रवी अपने प्रयासों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गाँव के एक मंदिर के पास गोमांस फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में पीपल गाँव चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
डीसीपी अभिषेक भारती ने हिंदू संगठनों को भरोसा दिया है कि वे इस तरह की नापाक कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस पूरे मामले की जाँच के लिए एसीपी के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है। माना जाता है कि किसी उपद्रवी ने जानबूझकर को गोमांस को मंदिर के पास फेंका है और इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।