Saturday, January 11, 2025

रायपुर में 1 साल से हो रही थी गौकशी, बिलकिस बानो और एरम जोहरा समेत 8 गिरफ्तार: हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद खुला मामला, घर में मिला बड़ी मात्रा में गौ मांस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौकशी और गौमांश बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिलकिस बानो और एरम जोहरा नाम की 2 महिलाओं समेत 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने छापा मारकर गौ मांस, नायलॉन की रस्सी, लकड़ी का गुटखा, तराजू, चाकू और 2550 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार आरोपितों में बिलकिस बानो, एरम जोहरा नाम की महिलाओं के साथ कोलकाता के समीर मंडल, खुर्शीद अली, मोहम्मद मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोहम्मद ईरशाद कुरैशी शामिल हैं। घर में बड़ी मात्रा में गौ माँस बेचने के लिए रखा गया था। इस घटना से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। संगठनों ने देर रात चक्काजाम कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की।

पुलिस के अनुसार, ये लोग गौ मांस की बिक्री में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी समीर मंडल ने पूछताछ में अन्य आरोपितों के नाम बताए। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है और हिंदू संगठनों की माँग को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।